अक्सर लड़कियों को नाखून बड़े रखने का शौक होता है और वह इनकी केयर भी बहुत करती हैं । पर इसके साथ ही उनमें कई तरह के किटाणु भी पनपते हैं । कई लोग चाहे लड़कियां हो या लड़के उनको किसी किसी हालात में नाखून चबाने की आदत होती है । कभी किसी परेशानी में हो या कभी टेंशन में हों या नर्वस हों तो लोग अक्सर नाखून चबाने लगते हैं । पर जो लोग ऐसा करते हैं उनको सावधान होने की बहुत ही ज्यादा जरूरत है । आइये जानते हैं कुछ विशेष इस बारे में ।

नाखून चबाने के कारण किटाणु हमारे पेट में जाते हैं । जिससे की हमको त्वचा के संक्रमण का खतरा हो जाता है । लगातार नाखून चबाने के कारण हमारी आसपास की त्वचा पर बहुत ही नुकसान पहुंचता है। हमारी सारी त्वचा लाल पड़ जाती है। कई बार अधिक नाखून खाए जाने के कारण खून भी निकलने लगता है और स्किन इंफेक्शन हो जाता है।
नाखून चबाने के कारण कई सारी गंदगी हमारे पेट में जाती है जिससे की पेट के इन्फेक्शन और पेट दर्द की परेशानी खड़ी हो जाती है ।

दाँत और आंतों को भी इसके कारण बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचता है । नाखून के हिस्से कई बार हमारे पेट में चले जाते हैं साथ ही गंदगी तो जाती ही हैं यह आंतों का इन्फेक्शन और उसके साथ ही आंतों के कैंसर की भी परेशानी होने की संभावना होती है ।

नाखून चबाने से आँखों पर ज़ोर पड़ता है इसलिए आँखों पर भी इसका बुरा अदसर देखने को मिलता है साथ ही नाखून चबाने से दांतों में जगह बनने लग जाती है उर छेद होने की परेशानी भी आती है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here