आज हम आपको भारत के उस खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं जो पिछले 8 मैचों में 4 अर्धशतक और 2 शतक जड़ चुका है. इन बेहतरीन पारियों के बाद इस खिलाड़ी को जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिल सकती है.
ये खिलाड़ी इंडिया-ए की ओर से खेलने वाले बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ हैं. ऋतुराज गायकवाड़ इन दिनों बेहद शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. इंडिया ए की ओर से खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले 8 मैचों में 4 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं. इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 187 रनों की लाजवाब पारी भी खेली थी.
ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं, वहीं इंडिया-ए की ओर से खेलते हुए शानदार फॉर्म में नज़र आने के बाद उन्हें जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू का मौका मिल सकता है.
पिछली 8 पारियों में ऋतुराज गायकवाड़ का स्कोर कुछ इस प्रकार है : 99, 20, 85, 3, 74, 84, 125*, 187* रन.