पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान एवं मशहूर कमेंटेटर इयान चैपल ने खुलासा किया है कि वह त्वचा के कैंसर से पीड़ित हैं और पिछले कुछ समय से गहन रेडियोथैरेपी उपचार ले रहे हैं।
75 साल के चैपल ने वर्ष 1964 से 1980 के बीच आस्ट्रेलिया के लिये 75 टेस्ट खेले थे। उन्होंने अपनी बीमारी की खबर सार्वजनिक करते हुये बताया कि वह पिछले पांच सप्ताह से उपचार करा रहे हैं और उनके कंधों, गर्दन और कांख से कैंसर संक्रमण को हटाया गया है। उन्होंने साथ ही कहा कि डाक्टरों ने भरोसा जताया है कि अब उन्हें कैंसर से निजात मिल गयी है और वह जल्द ही चैनल नाइन के लिये एशेज़ में कमेंट्री करेंगे।