बॉलीवुड के अभिनेता आयुष्मान खुराना ने इस अभिनेत्री को दिया उसके जन्मदिन पर ऐसा तोहफा ……..बॉलीवुड के नए स्टार्स में सुपरहिट जोड़ी के रूप जाने जाने वाले भूमि पेडनेकर और अभिनेता आयुष्मान खुराना रियल लाइफ में भी काफी अच्छे दोस्त बताए जाते हैं. फिलहाल दोनों अलग-अलग फिल्मों की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं, लेकिन ऐसे में भी आयुष्मान अपनी बेस्टफ्रेंड के बर्थडे पर सरप्राइज देना नहीं भूले है. हाल हे में हुआ यूं कि हाल भूमि के बर्थडे पर अभिनेता आयुष्मान उनकी फिल्म के सेट पर जा पहुंचे और अब भूमि ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं.

हिंदी सिनेमा में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकीं अदाकारा भूमि द्वारा गुरूवार को अपना 30वां जन्मदिन मनाया गया. हालांकि उन्हें काम से इतना प्यार है और उन्होंने शूटिंग करते हुए ही जन्मदिन मनाने का फैसला लिया था. जिसके चलते भूमि ने कोई पार्टी भी नहीं की. हालांकि लखनऊ में चल रही इस शूटिंग में उनके दोस्त आयुष्मान अचानक जा पहुंचे.

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान के इस तरह लखनऊ में चल रही शूटिंग में पहुंचने से लोग हैरान भी थे. लेकिन आपको इस बात से अवगत करा दें कि इसके पीछे यह कारण है कि संयोग से आयूष्मान भी इन दिनों अमिताभ बच्चन के साथ आने वाली फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ की शूटिंग के लिए लखनऊ में ही मौजूद हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here