भारतीय Navy ने ट्रेड्समैन मेट की भर्ती के लिए कुल 554 रिक्तियां घोषित की हैं। ये नियुक्तियां ईस्टर्न, वेस्टर्न और सर्दर्न नेवल कमांड के लिए की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मार्च 2019 है। पद, योग्यता और आवेदन से संबंधित अन्य सभी जानकारियां नीचे दी गई हैं :
ट्रेड्समैन मेट, कुल पद : 554
(कमांड के अनुसार रिक्तियों का विवरण)
– हेडक्वार्ट्स ईस्टर्न नेवल कमांड, विशाखापट्टनम (एचक्यूईएनसी), पद : 46
– हेडक्वार्ट्स वेस्टर्न नेवल कमांड, मुंबई (एचक्यूडब्ल्यूएनसी), पद : 502
– हेडक्वार्ट्स सर्दर्न नेवल कमांड, कोची (एचक्यूएसएनसी), पद : 06
योग्यता
मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास की हो। साथ ही आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
आयु सीमा
– न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष।
– अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच वर्ष, ओबीसी को तीन वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट होगी।
वेतनमान : 18,000 रुपये से 56,900 रुपये।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में सफल होने के बाद दस्तावेजों का वेरिफिकेशन होगा।
परीक्षा का स्वरूप
– परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, जनरल इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल होंगे।
– परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। प्रत्येक विषय के लिए 25 अंक तय हैं।
– प्रश्नपत्र हिंदी और इंग्लिश, दोनों माध्यमों में होगा। हालांकि, जनरल इंग्लिश विषय इंग्लिश में ही होगा।
आवेदन शुल्क
– 205 रुपये। भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेटबैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
– एससी, एसटी, महिलाओं और दिव्यांगों को शुल्क से छूट प्राप्त होगी।
आवेदन प्रक्रिया
– वेबसाइट (www.joinindiannavy.gov.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दिए गए ‘जॉइन नेवी’ सेक्शन में जाएं।
– अब इस सेक्शन के अंतर्गत मौजूद ‘वेज टू जॉइन’ पर क्लिक करें। फिर ‘सिविलियन’ पर क्लिक करें।
– इसके बाद सिविलियन सेक्शन में मौजूद ‘ट्रेड्समैन मेट’ पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर नया यूआरएल खुलेगा। यहां ‘क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन’ टैब पर क्लिक करें।
– इसके बाद एक विंडो खुलेगी। इसमें दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। फिर ‘कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें।
– फिर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसके बाद मांगी गई बेसिक जानकारियां दर्ज कर ‘सेव एंड नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करें।
– अब आपके ई-मेल पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा। इसे अपने पास नोट कर लें।
– फिर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें। इनका साइज 20 से 50 केबी हो। इनको अपलोड करने के बाद ‘सेव एंड नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करें।
– इसके बाद अन्य दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें। फिर पूर्णरूप से भरे गए आवेदन को जांचने के लिए ‘प्रीव्यू’ टैब पर क्लिक करें।
– इस तरह भरा हुआ आवेदन प्रदर्शित हो जाएगा। यदि कोई सुधार करना है तो ‘एडिट’ बटन पर क्लिक करें।
– अगर सभी जानकारियां सही हैं तो ‘फाइनल सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें।
– इसके बाद अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क का भुगतान करें।
– फिर ऑटोजेनरेटेड फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 15 मार्च 2019
अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : www.joinindiannavy.gov.in, www.indiannavy
-एजेंसियां