जी हाँ दोस्तों, चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में नया फोन ओप्पो K3 लॉन्च कर दिया है। यह फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आया है जोकि आजकल ट्रेंड में है। इस लेटेस्ट फोन की सेल इंडिया में 23 जुलाई से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन में गेमबूस्ट 2.0 और डीसी डिंमिंग प्री-लोडेड है। यह डिवाइस VOOC 3.0 सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। ओप्पो ने इस फोन को चीन में मई में ही लॉन्च किया था। यह नया फोन रेडमी K20, रियलमी X जैसे फोन को टक्कर देगा।
ओप्पो K3 की कीमत, लॉन्च ऑफर-
यह नया स्मार्टफोन जिसका नाम OPPO K3 है की कीमत 16,990 रुपये है। यह कीमत बेस वेरिएंट की है जिसमें 6GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गयी है। इसका दूसरा व सबसे हायर वेरिएंट 8GB की रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लाया गया है। इस वेरिएंट की प्राइस 19,990 रुपये रखी गयी है। ओप्पो का यह फोन ऑनलाइन अमेज़न पर 23 जुलाई से मिलने लगेगा। यह फोन ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।
लॉन्च ऑफर की बात करें तो अमेज़न की तरफ से 1000 रुपये का अमेज़न पे बैलैंस कैशबैक के रूप में दिया जाएगा। इसके साथ ही एक्सिस बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर तुरंत 1000 रु का डिस्काउंट दिया मिलेगा। वहीं जियो की तरफ से 7050 रुपये तक बेनिफिट वाउचर के रूप में मिल सकता है।
ओप्पो K3 का स्पेसिफिकेशन-
एंड्राइड पाई 9 ओएस + कलर ओएस 7.0
डुअल नैनो सिम स्लॉट
6.5 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टा कोर प्रोसेसर
रैम/स्टोरेज- 6GB/64GB, 8GB/128GB
रियर कैमरा- 16MP+ 2MP फ्रंट पॉप-अप कैमरा- 16MP इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर बैटरी- 3765mAh