‘राम कपूर का यह नया लुक देख कर लोगों ने कही ये बात …..टीवी सिलेब्स और पूरे देश को पिछले कुछ दिनों से एक नए ऐप की लत लग गई है. यह ऐप लोगों की उम्र दर्शाता है. सिलेब्स अपनी पुरानी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे हैं. बढ़ापे को चुनौती अब सोशल मीडया पर ट्रेंड करने लगा है. इस कड़ी मे राम कपूर भी शामिल हो गए है.
इसी ऐप का उपयोग करते हुए हाल ही में छोटे पर्दे के लोकप्रिय ऐक्टर राम कपूर ने खुद की एक तस्वीर साझा की है. फोटो में राम कपूर काफी छोटे लग रहे हैं और एक टीनेजर की तरह दिख रहे हैं. ध्यान रहे कि कुछ दिनों पहले राम कपूर ने अपना वजन काफी कम किया है. 45 साल के इस ऐक्टर का वजन 130 केजी था. उन्होंने मेहनत करके करीब 40 किलो वजन कम किया.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि राम कपूर की इस तस्वीर को सिर्फ 4 घंटे में ही 4,000 लोगों ने लाइक किया है. फैन्स इनकी तस्वीर की तुलना शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से कर रहे हैं. राम कपूर को टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से सफलता मिली थी. इस सीरियल में साक्षी तंवर के साथ उनकी केमेस्ट्री लोगों ने खूब सराही थी. टीवी सीरियल में लोग उनके अभिनय को बहुत पंसद करते है.