पिछले सोमवार को रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ग्रुप D का रिजल्ट घोषित किया था | जिसमे पास सभी युवाओं को अब PET यानी फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा | रेल मंत्रालय द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि ग्रुप डी परीक्षा के बाद अब सारी जिम्मेदारी आरआरबी (RRB) नहीं बल्कि आरआरसी (RRC) के जिम्मे होगी। यानी अब रेलवे रिक्रूमटमेंट सेल (RRC) से लेकर पीईटी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन और चयनित उम्मीदवारों तक सबकी सूची आरआरसी (RRC) जारी करेगी।

सभी उम्मीदवारों के PET अब 27 मार्च से शुरू होंगे |

बता दें कि पीईटी को पास करने के लिए पुरुष उम्मीदवार को 35kg के भार के वजन को बिना एक भी बार जमीन पर रखे दो मिनट में 100 मीटर लेकर जाना है। इसके साथ ही पुरुष उम्मीदवार को एक किलोमीटर की दूरी चार मिनट 15 सेकेंड में तय करनी है।

वहीं बात महिला उम्मीदवारों की करें तो उन्हें 20kg के भार के वजन को 2 मिनट में बिना जमीन पर रखे 100 मीटर लेकर जाना है। वहीं एक किलोमीटर की दूरी चार मिनट 15 सेकेंड में तय करनी पड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here