जिस अभिनेत्री के संबंध में हम चर्चा कर रहे हैं उनका नाम है जन्नत जुबैर. ये लोगों के दिलों में राज करती हैं. आज सोशल साइट प्लेटफ़ॉर्म पर इनके चाहने वालों की संख्या लाखों में हैं. केवल 16 साल की आयु में ये अभिनेत्री सफलता के सबसे ऊंचे मुकाम तक जा पहुँची हैं. इनका अभिनय व दिलकश अंदाज़ किसी को भी दीवाना बना देने के लिए काफी है.
बचपन से ही अभिनेत्री जन्नत टीवी शो में कार्य करती आ रही हैं. बीते अनेक वर्षों में अभिनय जगत में कार्य करते हुए इन्होने काफी अनुभव प्राप्त कर लिया है. ये मुंबई में अपने समस्त परिवार संग रहती हैं.बता दें, इनका जन्म 29 अगस्त 2002 को हुआ था.
अनेकों एक से बढ़कर एक टीवी शोज में अभिनय करने के पश्चात आखिरकार इनको वर्ष 2017 में आई टीवी कार्यक्रम ‘तू आशिकी’ से पॉपुलैरिटी प्राप्त हुई. ये किसी अप्सरा के सामान बेहद खूबसूरत दिखाई पड़ने वाली अभिनेत्रियों की सूची में गिनी जाती हैं. बता दें, पूरे भारत मे इनके फैन्स की संख्या लगातार बढती जा रही है.