वेस्टइंडीज के लिए वनडे टीम का एलान कर दिया गया है. यहां श्रेयस अय्यर, खलील अहमद, नवदीप सैनी, मनीष पांडे जैसे युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल की हार को भुलाकर वेस्टइंडीज के खिलाफ एक नया आगाज करने जा रही है. वनडे टीम के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है जहां ये टीम 6 लिमिटेड ओवर मैच और दो टेस्ट मैच खेलेगी. एमएसके प्रसाद ने विराट कोहली के साथ मिलकर टीम इंडिया का एलान कर दिया है. इस दौरान टीम धोनी जहां पहले ही अपना नाम वापस ले चुके हैं तो वहीं बुमराह को भी इस दौरे के लिए आराम दिया गया है. दिनेश कार्तिक और केदार जाधव के वर्ल्ड कप प्रदर्शन को देखते हुए दोनों को इस बार टीम से ड्रॉप कर दिय गया है.

वनडे टीम कुछ इस प्रकार है. विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, नवदीप सैनी, केदार जाधव, मनीष पांडे.

बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 जैसे ही खत्म हुआ था कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि टीम इंडिया को मिडल ऑर्डर में कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों की जरूरत है. क्योंकि वर्ल्ड कप 2019 में कहीं न कहीं टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर की पोल खुल गई थी. टीम एक मैच तो जीत गई लेकिन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here