जब भी कोई शराब या बियर का सेवन करता है उसे अच्छी नजर से नहीं देखा जाता और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है।
लेकिन बियर पिने के फायदों को सुनकर चौंक जायेंगे आप बियर को एल्कोहॉल माना जाता है और एल्कोहॉल को नुक्शानदायक माना जाता है लेकिन बियर के साथ ऐसा नहीं है।
क्योंकि बियर में एल्कोहॉल की मात्रा काफी कम होती है वैसे तो ये भी एक नशीला पेय पदार्थ है, लेकिन अन्य नशीले पदार्थों की तुलना में इसके स्वास्थ्य सम्बन्धी कई सारे फायदे होते हैं।
1 पथरी ठीक करना :बियर पीने से पेट की पथरी निकल जाती है दरअसल बियर में पानी की मात्रा काफी ज्यादा होती है इसमें लगभग 93% पानी होता है जो हमारे शरीर से हानिकारक विषैले पदार्थ पेशाब के जरिये बाहर निकालता है और फिर हमारी किडनी सही से काम करती है बियर में कई ऐसे मिनरल्स होते भी होते है जो गुर्दे में कैल्शियम जमने से बनने वाली पथरी को खतरों को कम करती है।
2 दिल के लिए फायदेमंद :इटली में किये गए अध्धयन से ये पता चला है की रोजाना बियर पीने से 31 परसेंट तक दिल की बीमारियों में कमी आती है बियर में एक प्राकृतिक एंटी ऑक्सिडेंट होता है जिसे फिनोल कहते है जो हमारे दिल के लिए फायदेमंद है।
3 वजन बढ़ने में सहायक :बियर पीने से वजन बढ़ता है इसलिए वजन कम वालो को बियर पीने की सलाह दी जाती है।