जियो के नए फैसले से सभी वाकिफ हैं, बता दें कि हाल ही में जियो ने अपनी फ्री कॉल सेवा को बंद कर दिया है. जिसके बाद से जियो ग्राहकों को कॉल करने के लिए चार्ज देना पड़ेगा. जिसके लिए कंपनी ने 6 पैसे/मिनट का शुल्क तय किया है. लेकिन ऐसे समय में हम आपके लिए जियो के नए लॉन्च ऑफर की जानकारी लेकर आए हैं. जिसके बारे में जानकर आप खुशी से नाच उठेंगे.
जब से कंपनी ने ग्राहकों से चार्ज वसूलने का फैसला किया है. तब इसकी आलोचना की जा रही है. ऐसे में जियो ने अपना यूजर बेस बचाने के लिए नया ऑफर पेश किया है. जिसमें जियो द्वारा ग्राहकों को ₹189 में 84 दिनों वाला पसंदीदा ऑफर दिया जा रहा है. जियो ने इस ऑफर के लिए ऑनलाइन वॉलेट पेटीएम् से साझेदारी की है. जिसके तहत ग्राहकों को ₹399 वाले ऑफर के रिचार्ज पर पेटीएम् वालेट में ₹210 का कैशबैक दिया जा रहा है
.जियो ग्राहकों को इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए पेटीएम् के माध्यम से अपना जियो नम्बर रिचार्ज करना होगा. इसके बाद आपको पेटीएम् वॉलेट में ₹210 का कैशबैक दे दिया जाएगा. जिसका इस्तेमाल आप अगले रिचार्ज में कर सकते हैं. या फिर पेटीएम् के माध्यम से शोपिंग और बिल पेमेंट कर सकते हैं. इस तरह आपको ₹399 वाला 84 दिनों वाला प्लान ₹189 में मिलेगा. जिसमें 84 दिनों के मुफ्त कॉल, जियो से जियो पर, प्रतिदिन 1.5 जीबी मुफ्त डेटा और मुफ्त एसएम्एस भी इस ऑफर में मिल जाएंगे.